Posts

Showing posts with the label रोम का इतिहास

रोम का इतिहास

Image
वर्ष 2021 का जी 20 शिखर सम्मेलन इटली की राजधानी रोम में चल रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रोम गये हुए हैं । शिखर सम्मेलन विभिन्न शहरों में होते रहते हैं लेकिन रोम का जिक्र होते ही एक अलग लगाव महसूस होता है । हो भी क्यों न ? रोम वही शहर है जिसका जिक्र भारत में अक्सर इतिहास की पढाई में होता है । रोम से जुड़े किस्से कहानियां हमारी पुस्तकों का हिस्सा रही है । पश्चिमी दुनिया में कुछ ही शहर हैं जो एतिहासिक दृष्टि से अति प्राचीन हैं । भारत दुनिया की सबसे पुरानी संस्कृति है इसलिए हमारे इतिहास में इन शहरों का होना कोई बड़ी बात नही है । इजराईल का येरुशलम , यूनान का एथेंस , और रोम ( इटली ) ये शहर सबसे प्राचीन संस्कृति के उद्गम हैं । पश्चिमी दुनिया यानि यूरोप और अमेरिका ( अमेरिका में यूरोप के लोग ही बसे इसलिए | अमेरिका के मूल लोग अब संख्या में कम हैं ) स्वयं को जिस संस्कृति का हिस्सा मानते हैं उसकी शुरुआत ग्रीस ( यूनान