Posts

Showing posts with the label गंगा जमुनी तहजीब

गंगा जमुनी तहजीब : हकीकत

Image
गंगा जमुनी तहजीब.. आजकल हर किसी तथाकथित सेक्युलर के मुंह से यह शब्द ज्यादातर सुनाई देता है। राजनीतिक लोगो की पहचान और जन्मजात कॉपीराइट है गंगा जमुनी तहजीब। यह शब्द इतना रोचक है कि यह शब्द कब ,  किसने और क्या सोच समझकर बनाया इसपर रिसर्च जरूर होनी चाहिए। यह सामान्य से  3  शब्दों का मेल कुछ लोगो के लिए अमृत वचन के समान है। उनके लिए यही उनका आदि है और यही उनका अंत। जिस प्रकार क्रिकेट में फील्डिंग करने वाली टीम के मुंह पर आउट शब्द रखा रहता है उसी प्रकार उन लोगो के मुंह पर यह रखा रहता है। गंगा जमुनी तहजीब शब्द का इस्तेमाल हिन्दू – मुस्लिम संस्कृतियों के परस्पर मिलन व एक साथ आस्तित्व में रहने (Co-Existence) को लेकर इस्तेमाल किया जाता है। इसका एक अर्थ यह है कि दोनों समुदाय एक साथ बिना कोई आपत्ति के रह रहे हैं एवं दूसरा अर्थ यह है कि मुस्लिम सुख से रह रहे हैं। दरअसल भारत में इस शब्द को मुस्लिम तुष्टिकरण का पर्यावाची बना दिया गया है क्योकि सरकारों ने मुस्लिमों को शुरुआत से ही हर प्रकार से मदद पहुंचाई व अपना वोट बैंक तैयार किया। उन्हें हिन्दुओं के मुकाबले ज्यादा महत्त्व दिया गया और इसी मुस्लि