Posts

Showing posts with the label ईसाई नववर्ष

ईसाई नववर्ष

कल 1 जनवरी है। ग्रेगेरियन कैलेंडर के हिसाब से नववर्ष 2023 का पहला दिन।  ग्रेगोरियन कैलेंडर ईसाई धर्म द्वारा प्रचलित कैलेंडर है जिसका मौजूदा स्वरूप आज से लगभग 500 वर्ष पहले ही अस्तित्व में आया है। आज भारत में एक बड़ा वर्ग 1 जनवरी को नव वर्ष के रूप में मनाते हैं। 1 जनवरी को नववर्ष मनाने का चलन ब्रिटिश गुलामी के दौर से शुरू हुआ। फिर बाद में आज़ादी के बाद अंग्रेजी मानसिकता को बदलना।शायद हम भारतीयों के लिए आसान न हुआ। और यही कारण है की भारतीय आज भी 1 जनवरी आते ही नववर्ष के जश्न में डूब जाते हैं। खैर.. जश्न मनाना बुरा नही है और न ही इसे मनाने पर कोई मनाही होनी चाहिए लेकिन भारतीय समाज का अपनी भारतीय नववर्ष का भूल जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम सभी जानते हैं की भारतीय नववर्ष जोकि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को पड़ता है, वैज्ञानिक दृष्टि से बेहद शुद्ध है। जबकि वैज्ञानिक दृष्टि से 1 जनवरी को नववर्ष कहना भी गलत है। अगर सौरमण्डल के दूसरे ग्रह से पृथ्वी के सूर्य के एक चक्कर पूरा करने के समय का अवलोकन किया जाए तो भारतीय नववर्ष बिल्कुल सटीक बैठती है।  आजकल एक बड़ा वर्ग मानता है की भारतीय नववर्ष को मनाना पुरा